उदयपुर आगामी 12 से 16 जनवरी तक उत्सवमय रहेगा. देश भर से युवा आके यहां युवा उत्सव में जुटेंगे. यह युवा उत्सव स्वामी विवेकानन्द के स्मृति में आयोजित किया जाता है. इसके माध्यम से युवाओं में विवेकानन्द के जीवन और विचारों के साथ साथ राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक समन्वय की भावना का प्रसार किया जाता है. गौरतलब है कि विवेकानन्द भारत के एक युवा चिंतक थे और उनका मानना था कि युवाओं का जागरुक रहना देश कि लिये बहुत ही आवश्यक है.
उत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी को एम.बी. स्टेडियम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के हाथों होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री एम.एस.गिल., वरिष्ठ नेता शिवराज पाटील मुख्य अतिथि रहेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन आतिशबाजी और लेज़र शो के साथ किया जायेगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जो आगामी १६ तक चलेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भर से आये युवा कलाकार शिरकत करेंगे और अपनी कला का जौहर दिखायेंगे. इन कार्यक्रमों में शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, नाटक, के साथ लोक कलाओं का भी प्रदर्शन होगा. इसके अतिरिक्त पेंटिंग, फ़ोटोग्राफी और शिल्प की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा खेल व युवा मंत्री एम.एस. गिल करेंगे.
युवाउत्सव का आयोजन केन्द्रीय युवा मंत्रालय के युवा विभाग द्वारा किया जाता है. इस सोलहवें आयोजन में राजस्थान सरकारा का युवा मंत्रालय इस का मेजबान बना है. माननीय मुख्यमंत्री इस आयोजन के मुख्य संरक्षक हैं. इस युवा उत्सव की राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरु युवा केन्द्र के साथ सहभागीता हैं.
उदयपुर इस आयोजन के लिये तैयार हो गया है. विभिन्न आयोजन केन्द्र तैयार हो गये हैं. इस आयोजन के लोगों को विविध रंगों से बनाया गया है जिसमें अंग्रेजि के N,Y,F अक्षर दिखते हैं. टिंगर इसका शुभंकर है और इस उत्सव का नारा है ‘सबसे पहले भारत’.